सोमवार, 5 सितंबर 2016

संयोग/सौभाग्य /समर्पण

गुरु गोविन्द  दोउ खड़े, काके लागू पाय  ।
बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियो बताय ॥

मित्रों संयोग से  शिक्षक दिवस और गणेशचतुर्थी । का महान पर्व आज एक ही दिन आया है । मित्रों दोनों पर्वो के विषय में हम कुछ खास -खास बातें जानते ही है ।

आईये हम दोनों पर्व की बतायीं गई भावनाओं को आत्मसात करें  और अपने और अपने परिवार के साथ संस्कृति और देश-समाज का भविष्य उज्जवल करने अपना योगदान देवें ।

क्योंकि हमसे मिलकर समाज बना है ।मगर हम जिन्दा है समाज के सहारे यदि हमें जिन्दा रहना है तो हमें समाज को जिन्दा रखना होंगा वर्ना । मनुष्यों का पतन निश्चित है । 

खैर,आज सौभाग्यशाली अवसर पर आप सभी मित्रों को सभी देशज जन को शिक्षक दिवस और गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ  ।
शुभ संध्या मित्रों ~
आनेवाला 'पल' और 'कल' मंगलमयी हो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें