शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

चिंतन -सरकारी स्कूल होगें बंद ?


90 फीसदी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर डेवलपमेंट फाउंडेशन की बैठक ।

प्रदेश सरकार ने 90 फीसदी सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है इस मुद्दे पर मंगलवार को डेवलपमेंट फाउंडेशन की बैठक हुई. इसमें शिक्षाविद, प्रबुद्धजन और अभ्यास मंडल के पदाधिकारियों ने फैसले पर चिंता जाहित की. पूर्व कुलपति ने कहा है कि सरकारी स्कूलों को बंद करना गंभीत विषय है. सरकारी स्कूल तमाम कठिनाइयों के बाद भी गरीबो की शिक्षा का जरिया है. नागरिको को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की ज़रुरत है. हमें देखना होगा कि इसके पीछे सरकार का कोई छिपा एजेंडा तो नहीं.

जन आंदोलन की ज़रुर
ट्रेड यूनियन ने कहा है कि जन आंदोलन चलाने की ज़रुरत है. मूल विषय सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने का होना चाहिए, न कि उन्हें बंद करने का. सरकारी स्कूलों के सामने कई कठिनाइया है, जिस कारण बच्चो की संख्या कम है. बच्चो की स्कूल में संख्या बढ़ाने पर सरकार को ज़ोर देना चाहिए ।

साथियों असली निर्णय क्या होगा ये भविष्य के गर्भ में है किन्तु समाचार सुनकर वर्तमान में शिक्षक वर्ग की नींद उड़ गई है ।

शुभ संध्या मित्रों
आने वाला 'पल' और 'कल' मंगलमयी हो ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें