रविवार, 12 अप्रैल 2015

आवश्यक सूचना खूद S M S करें लिंक से जुड़ें..

आधार नम्बर को   वोटर  आई. डी. से  लिंक करने की प्रक्रिया आप भी कर सकते है आईये जाने.......

मित्रों आप अपने मोबाईल में इस तरह  लिखे..
ECILINK टाइप करें केपिटल में  एक स्पेस दें ओटर कार्ड नम्बर डालें  (नोट :-ओटर कार्ड  में अंग्रेजी के अक्षर और अंक साथ में होते हैं जैसे:-HSB019903 डालें )  एक स्पेस दें  आधार नम्बर डाले (नोट:- केवल 12अंक)  और 51969 पर भेज  दें |
लिंक जुड़ जाने पर तुरंत सक्सेसफुल  लिखा मेसेज आता है तो समझे प्रक्रिया पूरी | कहीं जाने की जरुरत नहीं | यदि मेसेज  नहीं आता  | तो अपने निकट के मतदान केन्द्र  में बी. एल. ओ. से सम्पर्क करें या अपनें तहसिल या जिला निर्वाचन कार्यालय  में ओटर कार्ड, आधार कार्ड  और मो. नम्बर ले के जायें !
एक उदाहरण :-
ECILINK HSB019903 453278094149

(नोट:-कृपया लिखे नम्बरों का इस्तेमाल न करें अपना ओटर कार्ड नम्बर और आधार नम्बर ही टाइप करे और भेजें.)
शुभकामनाओं सहित शुभ संध्या मित्रों....

आनें वाला  "पल" और "कल" मंगलमय हो....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें